कोडीन कफ सिरप तस्करी में बड़ा एक्शन, प्रशांत उपाध्याय उर्फ लड्डू के घर पहुंची तीन थानों की पुलिस
वाराणसी में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के मामले में पुलिस की कार्रवाई गुरुवार को और तेज हो गई। कफ सिरप तस्करी के आरोपी प्रशांत उपाध्याय उर्फ लड्डू के खिलाफ जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है।
गुरुवार को थाना रामनगर, थाना लंका और थाना मंडुआडीह की पुलिस संयुक्त रूप से उसके आवास पर पहुंची, जहां घर में मौजूद लोगों से घंटों पूछताछ की गई। पुलिस टीम तस्करी से जुड़े नेटवर्क, आर्थिक लेन-देन और संपर्कों की जानकारी जुटा रही है।
![]() |
| विज्ञापन |
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रशांत उपाध्याय के खिलाफ पहले से ही कोडीन कफ सिरप की तस्करी के मामले में मुकदमा दर्ज है। जांच एजेंसियों का मानना है कि वह लंबे समय से इस अवैध कारोबार में सक्रिय है।
सूत्रों का दावा है कि प्रशांत उपाध्याय उर्फ लड्डू कोडीन कफ सिरप तस्करी के बड़े माफियाओं में गिना जाता है। उसके साथ एक बड़ा संगठित सिंडिकेट काम करता है, जो बनारस सहित आसपास के जिलों में सक्रिय है। इस गिरोह का एक प्रमुख सदस्य काफी समय से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
![]() |
| विज्ञापन |
बताया जा रहा है कि कोरोना काल के दौरान भी प्रशांत उपाध्याय जेल जा चुका है। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जेल से बाहर आने के बाद तस्करी का नेटवर्क कैसे दोबारा सक्रिय हुआ और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका रही।
फिलहाल तीनों थानों की पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की गहन जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पूरे सिंडिकेट को बेनकाब किया जाएगा।


%20(1).jpg)