पांच माह की गर्भवती महिला की पिटाई से मौत, गर्भस्थ शिशु भी नहीं बचा; पुलिस पर लापरवाही का आरोप
लालपुर थाना अंतर्गत हुकुलगंज क्षेत्र में बीती रात हुए लड़ाई-झगड़े में गंभीर रूप से घायल पांच माह की गर्भवती महिला की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना में महिला के पेट में पल रहा शिशु भी नहीं बच सका, जिससे पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
![]() |
| विज्ञापन |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात हुए विवाद में महिला के साथ मारपीट की गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने भर्ती कर उपचार शुरू किया। हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद सोमवार को महिला ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि गंभीर चोटों के कारण गर्भस्थ शिशु की भी जान नहीं बच सकी।
घटना की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने महिला का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
![]() |
| विज्ञापन |
परिजनों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते आरोपी अब तक खुलेआम घूम रहे हैं। उनका कहना है कि यदि पुलिस ने शुरुआती स्तर पर सख्ती दिखाई होती तो महिला की जान बच सकती थी।
सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अफसरों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, क्षेत्र में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


%20(1).jpg)