gnews काशी के शशांक त्रिपाठी एशियन राइफल पिस्टल चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

काशी के शशांक त्रिपाठी एशियन राइफल पिस्टल चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

काशी के होनहार निशानेबाज़ शशांक त्रिपाठी एक बार फिर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने जा रहे हैं। आगामी 02 फरवरी से 14 फरवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाली एशियन राइफल पिस्टल चैंपियनशिप में शशांक त्रिपाठी भारतीय शूटिंग टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में वे 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।

विज्ञापन

शशांक त्रिपाठी वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं और अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया है। एशियन राइफल पिस्टल चैंपियनशिप में भारत, चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, कज़ाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, थाईलैंड और ईरान सहित एशिया के कई मजबूत शूटिंग राष्ट्र भाग ले रहे हैं, जिससे यह प्रतियोगिता बेहद चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है।

विज्ञापन

भारतीय शूटिंग टीम में शशांक त्रिपाठी के साथ-साथ अर्जुन बाबुता, एलावेनिल वालारिवन, एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और मनु भाकर जैसे अनुभवी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके शूटर भी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी राइफल और पिस्टल की विभिन्न स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।


शशांक त्रिपाठी ने हाल ही में भोपाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक अपने नाम किया था। उनके इसी बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन एशियन चैंपियनशिप के लिए किया गया है।


शशांक की इस उपलब्धि से उत्तर प्रदेश पुलिस, उनके सहकर्मियों और काशी के शूटिंग समुदाय में खुशी की लहर है। उनकी सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शशांक त्रिपाठी की यह उपलब्धि न केवल काशी बल्कि पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है।