वाराणसी में कनैल फली का बीज बना काल, दो सगी बहनों समेत तीन बच्चियों की मौत
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां कनैल (कनेर) की फली का बीज खाने से दो सगी बहनों समेत तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया है और हर आंख नम है।
![]() |
| विज्ञापन |
मिली जानकारी के अनुसार, करधना गांव निवासी मिथलेश प्रजापति की बेटियां हर्षिता (6) और अंशिका (3) तथा पड़ोसी मनीष प्रजापति की बेटी नैंसी (4) रविवार को घर से कुछ दूरी पर खेल रही थीं। खेलते-खेलते तीनों बच्चियां पास में लगे कनैल (कनेर) के पौधे की फली के पास पहुंच गईं। बीज देखने में आकर्षक लगे, तो मासूम बच्चियों ने उसे फल समझकर खा लिया।
कुछ देर बाद तीनों को पेट दर्द और बेचैनी महसूस होने लगी, जिसके बाद वे अपने-अपने घर चली गईं। रविवार शाम होते-होते हर्षिता की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तत्काल एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
एक ही परिवार की दो बेटियों की मौत से टूटा दुखों का पहाड़
हर्षिता की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में थे। इसी बीच सोमवार सुबह हर्षिता की छोटी बहन अंशिका की भी तबीयत बिगड़ गई। घबराए परिजन उसे भी अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन इलाज के दौरान सोमवार दोपहर उसकी भी मौत हो गई। एक ही परिवार की दो सगी बहनों की मौत से घर में चीख-पुकार मच गई और गांव शोक में डूब गया।
तीसरी बच्ची की भी गई जान
परिजन अभी दोनों बहनों के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ही रहे थे कि इसी दौरान पड़ोसी की बेटी नैंसी (4) की भी अस्पताल में मौत की सूचना आ गई। दो दिनों के भीतर तीन-तीन मासूम बच्चियों की मौत से करधना गांव में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस-प्रशासन मौके पर, जांच शुरू
घटना की सूचना पर सोमवार को मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
![]() |
| विज्ञापन |
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी वैभव बांगर और तहसीलदार राजातालाब भी गांव पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली।
अन्य बच्चों की स्वास्थ्य जांच
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियातन गांव के अन्य बच्चों की भी स्वास्थ्य जांच की है, ताकि किसी अन्य अनहोनी को रोका जा सके। प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे बच्चों को जहरीले पौधों और फल-फूल से दूर रखें।

%20(1).jpg)


