gnews वाराणसी दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू, सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल तैनात - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू, सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल तैनात

नए साल की शुरुआत के साथ ही वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित चौड़ीकरण परियोजना को लेकर प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार दोपहर बाद दालमंडी में हथौड़ी दोबारा चलनी शुरू हुई। कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

विज्ञापन

प्रशासन की ओर से इससे पहले ही दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर भवन स्वामियों और दुकानदारों को चेतावनी जारी कर भवन व दुकानें खाली करने का निर्देश दिया गया था। बीते वर्ष से शुरू हुई यह कार्रवाई कुछ समय के लिए थमी थी, लेकिन अब दोबारा ध्वस्तीकरण का क्रम तेज कर दिया गया है।

बुधवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम दालमंडी पहुंची, जहां कुल तीन भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

पहला भवन CK 39/5, जो सहनवाज खान का है। यह तीन मंजिला भवन है, जिसमें दो दुकानें स्थित हैं।

दूसरा भवन CK 43/113, जो मोहम्मद फारूक का है। यह भी तीन मंजिला भवन है, जिसमें चार दुकानें संचालित थीं।

तीसरा भवन CK 50/207, जिसे भवन स्वामी स्वयं ध्वस्त करवा रहा है। यह भवन साहिद का है और इसे सकतार मार्केट के नाम से जाना जाता है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दालमंडी चौड़ीकरण के तहत आज कुल तीन भवनों का ध्वस्तीकरण किया जाना है, जिनमें से एक भवन स्वामी ने स्वयं पहल करते हुए अपने भवन को हटवाना शुरू कर दिया है, जबकि शेष दो भवनों पर पुलिस प्रशासन और पीडब्ल्यूडी द्वारा कार्रवाई की जा रही है। सबसे पहले भवन संख्या CK 43/113 का ध्वस्तीकरण कार्य शुरू किया गया।



इस संबंध में PWD के कार्यकारी अभियंता के.के. सिंह ने बताया,


“दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना शहर के यातायात सुधार की दृष्टि से बेहद आवश्यक है। यह कार्रवाई पूरी तरह नियमानुसार और पूर्व सूचना के आधार पर की जा रही है। सभी भवन स्वामियों को पहले ही नोटिस दिया जा चुका है। हमारा उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि क्षेत्र में यातायात की सुगमता और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। जहां संभव है, वहां भवन स्वामियों को स्वयं ध्वस्तीकरण का अवसर भी दिया जा रहा है।”


स्थानीय लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया


ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय निवासियों और दुकानदारों की प्रतिक्रियाएं मिश्रित देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने इसे क्षेत्र के विकास और जाम की समस्या के समाधान के लिए जरूरी कदम बताया, जबकि कई दुकानदारों ने इसे अपने कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला करार दिया।

विज्ञापन

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पूरी प्रक्रिया कानूनी ढांचे के भीतर और पारदर्शी तरीके से संपन्न की जाएगी। साथ ही सभी संबंधित पक्षों से सहयोग की अपील की गई है, ताकि दालमंडी चौड़ीकरण की यह प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी की जा सके।