बाबतपुर-मंगारी मार्ग पर जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, रिश्तेदारी में जा रहे थे युवक
वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर-मंगारी रोड पर एयरपोर्ट कार्य मे लगी जेसीबी के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना के बाद जेसीबी चालक; जेसीबी लेकर भाग गया।
एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मृतकों की पहचान शिवपुर के गणेशपुर निवासी सतीश (22) लोहता के कनई सराय के सागर (19) के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी। वहीं तत्परता दिखाते हुए जेसीबी चालक को जेसीबी के साथ पकड़ कर थाने ले आई और शव को मर्च्यूरी भेजवा दिया।
एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल का चल रहा है कार्य
जानकारी के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय न्यू टर्मिनल का निर्माण कार्य चल रहा है। बाबतपुर- मंगारी मार्ग पर सड़क पर गिट्टी-बालू रहकर जेसीबी से अंदर ले जाते हैं। शुक्रवार की शाम जेसीबी इसी कार्य में लगी थी। उसी दौरान बाबतपुर से मंगारी जा रहे बाइक सवारों को जेसीबी से धक्का लग गया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय लोग अस्पताल लेकर पहुंचे।
स्थानीय लेकर भागे अस्पताल
एक्सीडेंट के बाद मौके से जेसीबी चालक जेसीबी लेकर फरार हो आया। वहीं घटना की सूचना पर इकठ्ठा हुए ग्रामीण दोनों घायलों को लेकर सीएचसी गंगापुर पहुंचे। वहां मौके पर डॉक्टर नहीं था। 45 मिनट बाद डॉक्टर पहुंचे तो दोनों को मृत घोषित कर दिया। एक के सीने और एक के सिर में गंभीर चोट आयी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शिनाख्त बाइक नंबर से की। मृतकों की शिनाख्त गनेशपुर, शिवपुर निवासी सतीश (22 ) और कनई सराय, लोहता निवासी सागर (19) के रूप में हुई है।
परिजनों में मच गया कोहराम
थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया मृत सतीश और सागर मंगारी में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। जब यह हादसा हुआ। परिजन मौके पर आ गए हैं। शवों का पंचनाम करवाकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं मौके पहुंचे परिजनों का रो-रो के बुरा हाल था। परिजनों ने बताया मृत सतीश चार बहनों का इकलौता भाई था और सागर चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।