gnews वाराणसी में पुलिस से हुई कहासुनी तो भड़का चालक, शव रख सड़क पर किया विरोध, लोग रह गए हैरान - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में पुलिस से हुई कहासुनी तो भड़का चालक, शव रख सड़क पर किया विरोध, लोग रह गए हैरान

शनिवार की रात रथयात्रा चौराहे पर एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने हर राहगीर को चौंका दिया। यातायात पुलिस द्वारा मामूली गलती पर पिकअप चालक को तमाचा मारना इतना भारी पड़ा कि चालक ने गुस्से में अपनी गाड़ी पर लदे पांच शवों को सरेराह सड़क पर उतार दिया। यह देखकर चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई और राह चलते लोग सहम उठे।

विज्ञापन

घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की है। पिकअप चालक सुरेश शवों को लेकर हरिश्चंद्र घाट की ओर जा रहा था। रास्ते में रथयात्रा चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल के पास उसकी गाड़ी, जो एक अन्य वाहन के पीछे थी, सिग्नल लाल होने के बावजूद थोड़ा आगे बढ़ गई। इसी बात पर वहां मौजूद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कथित रूप से सुरेश को थप्पड़ जड़ दिया।

सुरेश ने बताया कि पिकअप पर लदे शव काले पॉलिथीन में पैक थे और वह अंतिम संस्कार के लिए घाट जा रहे थे। उसने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उसकी बात सुने बिना ही उसे कई बार थप्पड़ मारा, जिससे वह अपमानित महसूस कर भड़क उठा और गाड़ी से सभी शव उतारकर सड़क पर रख दिए।

विज्ञापन

घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई और ट्रैफिक कुछ देर के लिए बाधित हो गया। शवों को सड़क पर देखकर स्थानीय लोग परेशान हो उठे और पुलिसकर्मी भी असहज हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर चालक को शांत कराया। बाद में सुरेश ने शवों को फिर से पिकअप में रखा और घाट की ओर रवाना हो गया।

हालांकि, सुरेश की बातों में कितनी सच्चाई है, यह तो सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जांचने पर ही पता चला पाएगी।