वाराणसी में हाईवे पर पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा: पति ने सिंदूर धुलवाया, प्रेमी से भरवाया मांग, कहा - "तुम आज़ाद हो"
वाराणसी-भदोही हाईवे पर शुक्रवार की रात एक ऐसी घटना घटी जिसने वहां मौजूद हर शख्स को चौंका दिया। भदोही के रहने वाले एक कालीन कारोबारी ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों कार में पकड़ लिया। इसके बाद हाईवे पर ढाबे के पास पति ने न सिर्फ पत्नी से विवाह की सारी निशानियां छुड़वा दीं, बल्कि अपने सामने प्रेमी से उसकी मांग भी भरवाई और उसे उसके साथ विदा कर दिया।
ढाबे के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा
शुक्रवार की रात महिला अपने पति से यह कहकर निकली थी कि वह बाजार और पार्लर जा रही है। लेकिन कुछ ही देर में वह एक चौराहे पर प्रेमी की कार में सवार हो गई।
![]() |
विज्ञापन |
पड़ोसी से सूचना मिलने के बाद पति ने अपने दोस्त के साथ उसका पीछा किया और वाराणसी-भदोही हाईवे पर एक ढाबे के पास दोनों को पकड़ लिया।
कार से दोनों को बाहर निकालकर पति ने सवाल पूछे लेकिन दोनों चुप खड़े रहे। इसके बाद पति ने पास से पानी मंगवाकर पत्नी के माथे से सिंदूर और बिंदी धो दी। फिर प्रेमी से सिंदूर मंगवाकर उसके हाथों ही पत्नी की मांग भरवाई और कहा, “अब यही तुम्हारा हमसफर है।”
भीड़ जुटी, वीडियो बनाने लगे लोग
घटना के दौरान हाईवे किनारे बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। किसी ने बीचबचाव करने की कोशिश की तो पति ने सख्त लहजे में कहा, “वह मेरी पत्नी है, उसके जीवन का फैसला मैंने कर लिया है।” कुछ लोग इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाते रहे।
पत्नी लगातार रोती रही और माफ़ी मांगती रही, लेकिन पति ने एक नहीं सुनी। उसने स्पष्ट शब्दों में कहा, “अगर तुम्हें उसके साथ ज़्यादा खुशी मिलती है, तो उसके साथ जाओ। मैं तुम्हें आज़ाद करता हूँ।”
पांच साल पुराना विवाह, कॉलेज से चल रहा था प्रेम
जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी 5 साल पहले हुई थी। लेकिन कॉलेज के समय से ही उसका एक युवक से प्रेम संबंध था, जो विवाह के बाद भी जारी रहा।
![]() |
विज्ञापन |
पति-पत्नी के बीच इसको लेकर कई बार विवाद भी हुए थे। बावजूद इसके, महिला मौका मिलने पर प्रेमी के साथ बाहर घूमने और मिलने जाती रही।
पति ने कहा- ‘अब हमें तुम्हारी ज़रूरत नहीं’
सिंदूर धोने के बाद पति ने अंतिम शब्दों में कहा, “अब तुम जा सकती हो। हमें तुम्हारी कोई आवश्यकता नहीं है। जैसे चाहो, अपनी जिंदगी जियो।” इसके बाद महिला अपने प्रेमी के साथ उसी कार में बैठकर भदोही की ओर रवाना हो गई, वहीं पति अपने दोस्त के साथ वापस लौट गया।