gnews वाराणसी में फंदे से लटकी मिली महिला, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में फंदे से लटकी मिली महिला, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय निवासी सुनीता (38) पत्नी रमेश चन्द्र गुप्ता ने शुक्रवार को फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है।

परिजनों के अनुसार, सुनीता ने सुबह घर पर नाश्ता बनाया और पति व बच्चों को दिया। पति रमेश चन्द्र गुप्ता बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद अपने मोहनसराय स्थित कबाड़ की दुकान पर चले गए। घर पर उस समय सुनीता की सास चंपा देवी मौजूद थीं। 

विज्ञापन

कुछ समय बाद उन्होंने देखा कि सुनीता साड़ी के फंदे से लटकी हुई है। यह देख उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग और पति रमेश पहुंचे और सुनीता को फंदे से उतारकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका के तीन बच्चे – दो बेटियां समृद्धि, परिधि और एक बेटा सिद्धार्थ हैं। सूचना मिलने पर रोहनिया के गोविंदपुर निवासी मृतका के पिता गणेश गुप्ता पहुंचे। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, "मेरी बेटी को ससुराल वाले लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। आज दोपहर में फोन पर बताया गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, लेकिन जब हम पहुंचे तो वह जमीन पर पड़ी हुई थी। हमें पूरा विश्वास है कि उसकी हत्या की गई है और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है।"

विज्ञापन

मृतका की शादी करीब 16 वर्ष पूर्व रमेश चन्द्र गुप्ता से हुई थी। मायके पक्ष ने पुलिस से ससुरालवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।