gnews वाराणसी के पैनेसिया हॉस्पिटल में फर्जी दवाओं का भंडाफोड़, 20 पेटी जब्त; जांच तेज - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी के पैनेसिया हॉस्पिटल में फर्जी दवाओं का भंडाफोड़, 20 पेटी जब्त; जांच तेज

कबीर नगर स्थित पैनेसिया हॉस्पिटल में देर रात आयुर्वेद, ड्रग और खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में आयुर्वेदिक दवाइयां जब्त कीं। कार्रवाई के दौरान अफसरों और अस्पताल कर्मचारियों के बीच बहस भी हुई।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि अस्पताल की कैंटीन से करीब 20 पेटी आयुर्वेदिक दवाएं बरामद की गई हैं। 

विज्ञापन 

जांच में पता चला कि इनके पास संबंधित दवाओं का लाइसेंस भी नहीं है। इसके अलावा दवाओं के रैपर में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।

आयुर्वेद, ड्रग और खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की टीमें बरामद दवाओं की जांच कर रही हैं। वहीं, अस्पताल के पांच कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।