वाराणसी में दो मासूमों पर आवारा कुत्तों का कहर, बच्ची का मुंह नोचा, लोग दहशत में – देखिए वीडियो
वाराणसी में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के हौज कटोरा इलाके का है, जहां आवारा कुत्तों ने एक बच्ची और स्कूली बच्चे पर हमला कर दिया।
पहली घटना में पिता के साथ बाइक से घर लौट रहे बच्चे को कुत्तों ने दौड़ा लिया और उसके पैर में काट लिया। दूसरी घटना में उसी गली से जा रही बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्ची के शोर मचाने पर उसका भाई बचाने आया, तो कुत्तों ने उसे भी दौड़ा लिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों बच्चों को बचाया। परिजन बच्ची को तत्काल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगाने के साथ पट्टी बांधी।
बच्चों के पिता मनीष यादव ने कहा कि अगर लोग आसपास मौजूद न होते तो बच्ची की हालत और गंभीर हो सकती थी। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय निवासी और बाबा ठंडई के मालिक प्रथम सरीन ने बताया कि 2 दिन में 10 से 15 लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं। शिकायत के बावजूद नगर निगम कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।
![]() |
विज्ञापन |
इसी रास्ते से श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम भी जाते हैं, जिससे उन्हें भी दिक्कत होती है।
पूर्व पार्षद मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नगर निगम को एक अभियान चलाकर सभी आवारा कुत्तों को पकड़ना चाहिए। बच्चों पर हो रहे हमले बेहद चिंताजनक हैं और इस पर तुरंत कार्रवाई जरूरी है।
गौरतलब है कि 8 दिन पहले चौबेपुर के रामपुर चंद्रावती गांव में 9 वर्षीय बच्ची सोनम पर भी आवारा कुत्ते ने हमला किया था। बच्ची के गले पर गंभीर चोट आई थी और उसे 18 टांके लगे थे।
स्थानीय लोग लगातार नगर निगम से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि इन घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और लोगों को राहत मिल सके।