gnews वाराणसी में विधायक के भतीजे का 'बाहुबली स्टाइल': होटल से निकले पिस्टल लहराते हुए, जांच की मांग तेज - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में विधायक के भतीजे का 'बाहुबली स्टाइल': होटल से निकले पिस्टल लहराते हुए, जांच की मांग तेज

पिंडरा से भाजपा विधायक डॉ. अवधेश सिंह के भतीजे गौरव सिंह उर्फ पिंचू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह खुलेआम पिस्टल लहराते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में गौरव होटल के कमरे से बाहर निकलते हैं, और गेट पर खड़ा उनका एक साथी उन्हें पिस्टल थमाता है। इसके बाद वह पिस्टल हाथ में लेकर फोन पर बात करते हुए बाहर निकलते हैं। 38 सेकेंड की इस इंस्टाग्राम रील में बैकग्राउंड में गाना बज रहा है – "कोई भी बाहुबली को झेल दिया जाएगा, प्यार से समझ लीजिए नहीं तो रेल दिया जाएगा।"

विज्ञापन 

यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग जहां इसे स्टाइल बताकर शेयर कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स इसे कानून की खुली अवहेलना बता रहे हैं। खासकर एक कमेंट — "चचा हमारे विधायक हैं!" — सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

भाजपा विधायक के भतीजे पर खुलेआम शस्त्र प्रदर्शन के आरोपों की जांच की मांग

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस वीडियो को लेकर सवाल खड़े किए हैं और इसकी जांच की मांग की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के डीजीपी और वाराणसी पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजते हुए कहा है 

विज्ञापन 

कि इस वायरल वीडियो में जिस व्यक्ति द्वारा शस्त्र प्रदर्शन किया गया है, वह गौरव सिंह हैं, जो पिंडरा के भाजपा विधायक डॉ. अवधेश सिंह के भतीजे हैं।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर इस प्रकार से पिस्टल लहराना और उसका वीडियो वायरल करना आर्म्स एक्ट का उल्लंघन प्रतीत होता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि इस वीडियो की जांच कर समुचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

पुलिस और विधायक की ओर से नहीं आया कोई बयान

इस मामले में अब तक न तो विधायक डॉ. अवधेश सिंह और न ही वाराणसी पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। 

विज्ञापन 

सोशल मीडिया पर वीडियो की लोकप्रियता और उठ रहे सवालों के बीच अब सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।