सिगरा में अवैध हुक्का बार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शुभम सेठ फरार, 8 गिरफ्तार
कमिश्नरेट पुलिस ने सिगरा थाना क्षेत्र के शिवपुरवा में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का बार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की छापेमारी में मौके से सात पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया, जबकि भारी मात्रा में तंबाकू और अन्य सामग्री बरामद की गई।
![]() |
विज्ञापन |
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई के लिए एसओजी टीम का गठन किया गया था। एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में टीम ने रविवार को शिवपुरवा स्थित हुक्का बार पर दबिश दी। अचानक हुई कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 06 हुक्का, 07 मैजिक कॉइल, 06 बॉक्स फ्लेवर तंबाकू, 03 पैकेट फ्लेवर तंबाकू (31 सिगरेटनुमा डिब्बों में), बंधन बैंक और फोन पे का क्यूआर कोड, तथा ₹641 नकद बरामद किया।
![]() |
विज्ञापन |
हुक्का बार का संचालक शुभम सेठ उस समय मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की कई गाड़ियां सिगरा और माधोपुर क्षेत्र में घूम रही हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुभम सेठ को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।