gnews वाराणसी में वरुणा पार की सड़कों का होगा चौड़ीकरण, कई मार्ग 60 फीट तक फैलेंगे - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में वरुणा पार की सड़कों का होगा चौड़ीकरण, कई मार्ग 60 फीट तक फैलेंगे

वाराणसी के वरुणा पार इलाके में जाम की पुरानी समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़कों के चौड़ीकरण का खाका तैयार कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने प्रमुख मार्गों और उन्हें जोड़ने वाले लिंक रोड की नाप-जोख पूरी कर ली है। योजना के तहत कई महत्वपूर्ण सड़कों को 60 फीट तक चौड़ा किया जाएगा, जिससे आवागमन सुचारू हो सके।

सीएम के मार्ग पर पक्की बाजार सड़क होगी चौड़ी

सीएम योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के दौरान पुलिस लाइन से सर्किट हाउस तक आने वाले मार्ग पर जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। 

विज्ञापन

पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी चौराहे तक पक्की बाजार की सड़क कम चौड़ी होने के कारण यातायात बाधित रहता है। यह मार्ग कचहरी से पांडेयपुर और सारनाथ जाने के लिए भी प्रमुख है। अब इस सड़क को लगभग 300 वर्ग मीटर तक चौड़ा किया जाएगा, जिससे इसकी चौड़ाई 60 फीट हो जाएगी।

टकटकपुर मार्ग चौड़ीकरण की मंजूरी

अर्दली बाजार महावीर मंदिर से टकटकपुर होते हुए सिंधोरा जाने वाला लिंक रोड भी अब जाम से मुक्त होगा। धानापुर (चंदौली) के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने इस संकरी सड़क की समस्या को वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना के सामने रखा था। 

ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह

स मार्ग पर दो गैस गोदाम भी हैं और फिलहाल इसकी चौड़ाई 10-15 फीट ही है, जबकि फाइलों में यह 60 फीट दर्ज है। 

विज्ञापन

भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग भी होगा 60 फीट चौड़ा

ट्रेड फैसिलिटी सेंटर को जोड़ने वाले भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग को भी 60 फीट तक चौड़ा किया जाएगा। टकटकपुर मार्ग के साथ पुलिस लाइन, मानसिक चिकित्सालय, महावीर मंदिर, भुवनेश्वर कॉलोनी, भोजूबीर, बसही मार्ग होते हुए सिंधोरा मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। यह करीब 6 किमी लंबा मार्ग सीधे रिंग रोड से जुड़ता है, जिससे यातायात सुगम होगा।

पंचक्रोशी मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी

शिवपुर, गिलट बाजार से पांडेयपुर तक पंचक्रोशी मार्ग के चौड़ीकरण की भी योजना है। PWD ने अतिक्रमण पर लाल निशान लगाना शुरू कर दिया है। शिवपुर में नार्मल स्कूल से पांचों पंडवा तक लगभग 800 मीटर सड़क को 60 फीट चौड़ा करने के लिए नापी का कार्य जारी है।