gnews वाराणसी में प्रशासन का ऑपरेशन क्लीन, सड़क चौड़ीकरण के लिए चला प्रशासन का डंडा, 30-40 दुकानें ढहीं - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में प्रशासन का ऑपरेशन क्लीन, सड़क चौड़ीकरण के लिए चला प्रशासन का डंडा, 30-40 दुकानें ढहीं

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार इन दिनों अवैध अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। ताज़ा मामला पीएम सिटी वाराणसी, जिसे काशी भी कहा जाता है। रविवार को पुलिस लाइन से कचहरी रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए 

विज्ञापन 

पुलिस और प्रशासन की टीम सड़क पर उतरी। कार्रवाई के दौरान तीन थानों की पुलिस फोर्स, RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) और दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर मौजूद रहे।

प्रशासन ने कचहरी चौराहे से पुलिस लाइन तक अतिक्रमण हटाया। यह बुलडोजर एक्शन पक्की बाजार से लेकर गोलघर कचहरी चौराहे तक चला, 


जिसमें करीब 300 मीटर का इलाका प्रभावित हुआ। संदाहा चौराहे से कचहरी गोलघर चौराहे तक पहले स्थानीय लोगों को नोटिस देकर सूचित किया गया था। 

विज्ञापन 

यह इलाका मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र माना जाता है, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी।

अभियान के तहत सड़क चौड़ीकरण परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए करीब 30 से 40 मकान जद में आएंगे। अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करना और सड़कों को चौड़ा करके जाम की समस्या को कम करना है।