वाराणसी में "भाग्य लक्ष्मी" ऐप से जुए का बड़ा खेल खुला, मैनेजर समेत 7 गिरफ्तार, संचालक रिशु सिंह फरार
कैंट पुलिस और एसओजी-2 की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को पांडेयपुर चौराहे के निकट एक ऑनलाइन जुआ रैकेट को तहस-नहस करते हुए मैनेजर समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह "भाग्य लक्ष्मी" नामक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए जुआ संचालित कर रहा था। पुलिस ने मौके से 78,643 रुपये की नकदी, पांच मोबाइल फोन और दो फोन में भाग्य लक्ष्मी एप बरामद किए।
संचालक फरार, पुलिस दबिश में जुटी
छापेमारी के दौरान संचालक रिशु सिंह फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
![]() |
विज्ञापन |
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मैनेजर विकास सिंह (छोटी पियरी, कबीरचौरा निवासी) तथा बच्चू यादव, अरुण कुमार, नखडू, गोपाल कश्यप, राधेश्याम और अशोक जायसवाल (सभी लालपुर क्षेत्र के निवासी)शामिल हैं।
तीन महीने से चल रहा था अवैध धंधा
कैंट थाना इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्राने बताया कि रिशु सिंह और विकास सिंह इस एप के माध्यम से जुआ चला रहे थे।
![]() |
विज्ञापन |
पुलिस को सूचना मिली थी कि पांडेयपुर चौराहे के पास एक शराब ठेके के समीप बस्ती में ऑनलाइन जुआ चल रहा है। इसके बाद संयुक्त टीम ने छापा मारकर आरोपियों को पकड़ा।
मुकदमा दर्ज, जांच जारी
पूछताछ में विकास सिंह ने स्वीकार किया कि वह पिछले तीन महीनों से इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहा था। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और गहन जांच चल रही है।