gnews वाराणसी में SOG-2 और भेलूपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुरुधाम चौराहे पर लॉटरी-जुए का अड्डा पकड़ा, 10 आरोपी गिरफ्तार - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में SOG-2 और भेलूपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुरुधाम चौराहे पर लॉटरी-जुए का अड्डा पकड़ा, 10 आरोपी गिरफ्तार

भेलूपुर थाना क्षेत्र के गुरुधाम चौराहे के पास रविवार को SOG-2 और भेलूपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध लॉटरी-जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 10 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई में अड्डे का संचालक खोजवा निवासी अंतर्यामी सिंह भी शामिल है, जो पहले भी अवैध गतिविधियों में लिप्त रह चुका है।

विज्ञापन

गिरफ्तार आरोपियों में शुभम सहनी, हरिनाथ गौड़, राजू भारद्वाज, ओमप्रकाश पटेल, राजेश साहनी, श्रवण कुमार मिश्रा, विजय कुमार, विकास कुमार और मोनू सिंह शामिल हैं।



पुलिस के मुताबिक, लंबे समय से इलाके में लॉटरी के नाम पर अवैध जुआ संचालन की शिकायतें मिल रही थीं। खुफिया निगरानी के बाद पुख्ता सूचना मिलने पर रविवार को गुरुधाम चौराहे से करीब 200 मीटर अंदर एक ऑटो में चल रहे जुए के अड्डे को टीम ने चारों ओर से घेरकर दबोच लिया।

विज्ञापन

छापेमारी में पुलिस ने 9 मोबाइल फोन और करीब ₹8,200 नकद बरामद किए। जांच में पता चला कि आरोपी “भाग्यलक्ष्मी लॉटरी जुआ एप” के जरिए ऑनलाइन लॉटरी सट्टा खेलते और खिलवाते थे।


मुकदमा दर्ज, जांच जारी

सभी आरोपियों के खिलाफ भेलूपुर थाने में जुआ अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।