वाराणसी में चारपाई पर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, 4 महीने पहले ही हुई थी शादी
चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार गांव में गुरुवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
![]() |
विज्ञापन |
जानकारी के मुताबिक, सिंहवार निवासी अनिल कुमार (28) पुत्र छोटे कुमार रात में भोजन करने के बाद अपने खेत में बनी झोपड़ी पर सोने गया था। देर रात करीब 12 बजे जब उसके पिता छोटेलाल झोपड़ी पर पहुंचे तो उन्होंने बेटे का शव खून से लथपथ पड़ा देखा। यह देखकर उनके होश उड़ गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पूरे घर में कोहराम मच गया।
सूचना पर चौबेपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि अनिल की शादी इसी साल 28 मई को मेऊडी गांव में हुई थी। इस समय उसकी पत्नी मायके में थी। घटना से परिजनों और गांव में मातम पसरा हुआ है।