वाराणसी में सोशल एक्टिविस्ट से ऑटो में छेड़खानी, बुजुर्ग बोला- "होटल चलने का कितना लोगी?", देखिए वीडियो
वाराणसी में एक सोशल एक्टिविस्ट के साथ ऑटो में यात्रा के दौरान छेड़खानी और अभद्रता का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर से वह ऑटो पर सवार हुई थी। तभी एक बुजुर्ग यात्री भी उसी ऑटो में आकर बैठ गया। कुछ ही दूरी तय करने के बाद उसने महिला को घूरना शुरू कर दिया।
सोशल एक्टिविस्ट का कहना है कि शुरुआत में बुजुर्ग ने उनके पैर से अपना पैर टच कराया और फिर निजी सवाल पूछने लगा। जब महिला ने शादीशुदा होने की बात कही तो बुजुर्ग ने बेहूदगी की हद पार करते हुए कहा- “होटल चलने का कितना लोगी? मेरा बजट दो हजार का है।”
महिला ने सतर्कता दिखाते हुए अपना मोबाइल कैमरा ऑन कर लिया। कैमरे में बुजुर्ग के कई इशारे और बातचीत कैद हो गई। महिला ने जैसे ही इसका विरोध किया, बुजुर्ग रोने का नाटक करने लगा और ऑटो से उतरकर वहां से भाग खड़ा हुआ।
दी वाराणसी न्यूज़ ने जब इस वीडियो और घटना की सच्चाई पड़ताल की तो आसपास मौजूद चश्मदीदों से भी बात की।
![]() |
विज्ञापन |
कई प्रत्यक्षदर्शियों ने स्वीकार किया कि बुजुर्ग व्यक्ति लगातार महिला को घूर रहा था और उसका व्यवहार संदिग्ध था।
सोशल एक्टिविस्ट ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिलने का समय मांगा है। उनका कहना है कि इलाके में चल रहे अवैध देह व्यापार की वजह से शरीफ महिलाएं ऐसी घटनाओं का शिकार हो रही हैं। उन्होंने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी ट्वीट करते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब सबूत मौजूद हैं, तो भी मुकदमा न लिखा जाना घोर आपत्तिजनक है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है।
एडिशनल सीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता ने लिखित शिकायत दी है और वीडियो फुटेज भी सौंपे हैं। पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही है।