gnews वाराणसी में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल, कई अहम अधिकारियों के दायित्व बदले गए - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल, कई अहम अधिकारियों के दायित्व बदले गए

जिले में मंगलवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश सरकार ने वाराणसी के कई प्रमुख पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती की है।

विज्ञापन

नए आदेश के अनुसार आईएएस हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे अब नगर निगम वाराणसी की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही आईएएस पूर्ण वोहरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है।

वहीं, प्रखर सिंह को वाराणसी का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नियुक्त किया गया है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उनसे जिले में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

विज्ञापन

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल शासन स्तर से वाराणसी में बेहतर समन्वय और विकास परियोजनाओं की निगरानी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है।

शहर के विकास और नगरीय निकायों में पारदर्शिता लाने के लिए इन नियुक्तियों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।