वाराणसी दालमंडी में टूटने लगे घर-दुकान: ड्रिल मशीनों से तोड़े जा रहे भवन, भारी पुलिस फोर्स तैनात
वाराणसी के चौक स्थित दालमंडी क्षेत्र में बुधवार को चौड़ीकरण अभियान की शुरुआत के साथ ही प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। मुआवजा प्राप्त कर चुके दुकानदारों से उनकी दुकानों को खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही और दुकानों को खाली करवाने के साथ-साथ गिराने का कार्य भी शुरू किया गया।
![]() |
| विज्ञापन |
दोपहर में एडीएम सिटी आलोक सिंह और डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल भारी पुलिस बल के साथ दालमंडी पहुंचे। सबसे पहले उन दुकानों और मकानों को गिराने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिनकी रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। इस दौरान राकेश स्टूडियो नामक दुकान को सबसे पहले खाली कर तोड़ा गया।
कार्रवाई के दौरान पूरे क्षेत्र में खलबली और असमंजस का माहौल रहा। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खाली करने में असमर्थता जताई तो कुछ ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध भी किया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसी भी विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मजबूत सुरक्षा घेरा बना रखा था।
![]() |
| विज्ञापन |
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना के तहत की जा रही है, जिससे यातायात सुगम बनाया जा सके और क्षेत्र के विकास में गति लाई जा सके। अधिकारियों का कहना है कि मुआवजा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब क्षेत्र में निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए जगह खाली कराई जा रही है।
वहीं दूसरी ओर, दुकानदारों का कहना है कि मुआवजा मिलने के बावजूद उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ व्यापारियों ने इसे लेकर प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी भी जताई।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विरोध प्रदर्शन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, दालमंडी और आसपास के इलाकों में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है और कार्रवाई के दौरान माहौल शांत बना हुआ है।



