छठ पूजा पर दशाश्वमेध घाट से चौंकाने वाला वीडियो वायरल — महिलाओं-पुरुषों में हुई जमकर मारपीट
सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। माँ गंगा की गोद में जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे, वहीं कुछ लोग आपस में भिड़ गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी एक-दूसरे पर जमकर हाथ साफ कर रही हैं।
![]() |
| विज्ञापन |
गंगा किनारे हुई यह मारपीट इतनी तीव्र थी कि आसपास मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
छठ पूजा पर दशाश्वमेध घाट से चौंकाने वाला वीडियो वायरल — महिलाओं-पुरुषों में हुई जमकर मारपीट#TheVaranasiNews #VaranasiNews #Varanasi@Uppolice @varanasipolice pic.twitter.com/Wb5ba12ddM
— The Varanasi News (@thevaranasinews) October 28, 2025
लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन झगड़ा कुछ देर तक चलता रहा।
![]() |
| विज्ञापन |
बताया जा रहा है कि यह घटना आज सुबह की है, हालांकि झगड़े की असल वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। लेकिन इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आस्था के इस पर्व पर ऐसी घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने फिलहाल वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है।


