gnews उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व, वाराणसी में गूंजे छठी मईया के जयकारे - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व, वाराणसी में गूंजे छठी मईया के जयकारे

तस्वीर के दाईं ओर दी वाराणसी न्यूज़ के संपादक आयुष सिंह

सूर्योपासना और आस्था का महापर्व छठ मंगलवार की प्रातः बेला में पूरे वाराणसी में श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। तड़के से ही श्रद्धालु घाटों और मोहल्लों में जुटने लगे। उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते ही चारों ओर “जय छठी मईया” के जयकारे गूंज उठे और गंगा तट से लेकर छतों तक भक्ति का अद्भुत दृश्य दिखाई दिया।

विज्ञापन
दशाश्वमेध, अस्सी, राजघाट, भदैनी और भैंसासुर घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुरक्षा और सफाई को लेकर प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी।

विज्ञापन

भैंसासुर घाट पर दी वाराणसी न्यूज़ के संपादक आयुष सिंह ने भी अपने सहयोगियों के साथ छठ पूजा में शामिल होकर उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। उन्होंने इस अवसर को आस्था, अनुशासन और लोकसंस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि छठ मईया की कृपा से सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए।

शहर के विभिन्न कुंडों और तालाबों — लहरतारा, महमूरगंज, और पांडेयपुर क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं ने व्रत संपन्न किया। सुबह की पहली किरण के साथ पूरा वाराणसी भक्ति, प्रकाश और परंपरा की आभा में नहा उठा।