उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व, वाराणसी में गूंजे छठी मईया के जयकारे
October 28, 2025
|  | 
| तस्वीर के दाईं ओर दी वाराणसी न्यूज़ के संपादक आयुष सिंह | 
सूर्योपासना और आस्था का महापर्व छठ मंगलवार की प्रातः बेला में पूरे वाराणसी में श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। तड़के से ही श्रद्धालु घाटों और मोहल्लों में जुटने लगे। उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते ही चारों ओर “जय छठी मईया” के जयकारे गूंज उठे और गंगा तट से लेकर छतों तक भक्ति का अद्भुत दृश्य दिखाई दिया।
|  | 
| विज्ञापन | 
|  | 
| विज्ञापन | 
शहर के विभिन्न कुंडों और तालाबों — लहरतारा, महमूरगंज, और पांडेयपुर क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं ने व्रत संपन्न किया। सुबह की पहली किरण के साथ पूरा वाराणसी भक्ति, प्रकाश और परंपरा की आभा में नहा उठा।
