gnews छठ महापर्व पर वाराणसी में स्कूलों में विशेष अवकाश घोषित, 27 को दोपहर तक खुलेंगे, 28 को रहेंगे बंद - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

छठ महापर्व पर वाराणसी में स्कूलों में विशेष अवकाश घोषित, 27 को दोपहर तक खुलेंगे, 28 को रहेंगे बंद

लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को देखते हुए वाराणसी में स्कूलों में विशेष अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) भोलेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया है कि जनपद के सभी इंटर तक के विद्यालयों में 27 अक्टूबर (सोमवार) को केवल दोपहर 12 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी, जबकि 28 अक्टूबर (मंगलवार) को पूर्ण अवकाश रहेगा।

विज्ञापन

यह विशेष अवकाश डीएम के निर्देश पर घोषित किया गया है, ताकि छठ पर्व के दौरान शहर में होने वाले यातायात परिवर्तन और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छात्रों और अभिभावकों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

विज्ञापन

डीआईओएस ने बताया कि यह आदेश वाराणसी जनपद के सभी राजकीय विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों, परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, साथ ही सीबीएसई (CBSE) और आईसीएसई (ICSE) बोर्ड के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।


गौरतलब है कि छठ महापर्व आज से नहाय-खाए के साथ शुरू हो गया है। व्रती 27 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे और 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करेंगे। पर्व के दौरान गंगा घाटों पर भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन योजना भी लागू की है।