नई बाइक न मिलने से एचएएल कर्मी ने की आत्महत्या, मौसी के घर फंदे से लटका मिला शव
वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक इलाके में रविवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अजय कुमार यादव के रूप में हुई है, जो हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड (HAL) में फिटर के पद पर कार्यरत था।
|  | 
| विज्ञापन | 
बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से अपनी मौसी के बेटे से नई बाइक की मांग कर रहा था, और मांगी हुई बाइक न मिलने से नाराज होकर उसने यह कदम उठा लिया।
बचपन से मौसी ने किया था पालन-पोषण
अजय के माता-पिता का निधन बचपन में ही हो गया था। उसके बाद उसकी मौसी दुर्गा देवी ने उसका पालन-पोषण किया। उन्होंने बताया कि “हमने उसे बचपन से पाला और पढ़ा-लिखाकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी दिलाई थी। डेढ़ साल से वह फिटर का काम कर रहा था। दो दिन पहले तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन नई बाइक को लेकर वह लगातार जिद कर रहा था।”
बाइक को लेकर हुई थी बहस
दुर्गा देवी ने बताया कि अजय की मौसेरी भाई से बाइक को लेकर कई दिनों से कहासुनी चल रही थी। उनके बेटे ने अजय से कहा था कि पहले पुरानी बाइक चलाना सीखो, फिर नई दिला देंगे। इसी बात पर अजय नाराज हो गया और कल रात फिर से बहस हुई।
|  | 
| विज्ञापन | 
कुछ देर बाद वह अपने कमरे में चला गया। जब देर तक बाहर नहीं आया तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर अजय फांसी से लटकता मिला।
“बालकनी से लटककर भी कर चुका था धमकी”
अजय की मौसेरी भाभी पुष्पा ने बताया कि “दो दिन पहले भी अजय बालकनी से बाहर लटक गया था और कह रहा था कि मुझे नई गाड़ी दिलाओ। जबकि उसे बाइक चलाना भी नहीं आता था। मेरे पति ने उसे कहा था कि पहले चलाना सीखो, फिर दिला देंगे, लेकिन वह नहीं माना।”
सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
 
