हिमांशु नागपाल बने वाराणसी के नए नगर आयुक्त, सीडीओ से नगर आयुक्त बनने वाले दूसरे अधिकारी
वाराणसी में प्रशासनिक फेरबदल के तहत 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हिमांशु नागपाल ने गुरुवार को नगर आयुक्त का पदभार संभाल लिया। वह अब तक वाराणसी में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर कार्यरत थे।
|  | 
| विज्ञापन | 
यह दूसरा मौका है जब वाराणसी में तैनात किसी सीडीओ को नगर आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले आईएएस गौरांग राठी को भी सीडीओ रहते हुए वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया था।
हिमांशु नागपाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि —
"वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, इसलिए यहां विकास कार्यों की प्राथमिकताओं के साथ-साथ शहर की प्राचीनता और सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखना भी हमारा प्रमुख लक्ष्य होगा।"
|  | 
| विज्ञापन | 
सीडीओ के रूप में अपने कार्यकाल में हिमांशु नागपाल ने कौशल विकास, अजीविका मिशन और पोषण अभियान से जुड़े कई नवाचार किए थे। 22 सितंबर 2022 से वह वाराणसी में सीडीओ के पद पर तैनात थे। इससे पहले वह कानपुर और जौनपुर में जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।
हिमांशु नागपाल के नगर आयुक्त बनने से उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में विकास योजनाओं को नई दिशा और गति मिलेगी।
 
