साई सेंटर लखनऊ के चीफ कोच सैय्यद फरमान हैदर का निधन, खेल जगत में शोक की लहर
खेल जगत के लिए एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। साई सेंटर लखनऊ के चीफ कोच और यूपी सॉकर फुटबॉल फेडरेशन के सदस्य सैय्यद फरमान हैदर का इंतक़ाल हो गया है। उनके निधन से पूरे फुटबॉल जगत और खेल प्रेमियों में शोक की लहर है।
|  | 
| विज्ञापन | 
जानकारी के अनुसार, बीती रात उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि जुमा बाद दोपहर 2:30 बजे उनका जनाज़ा जेपी टावर, काली महल से दरगाह फातमान, लल्लापुरा ले जाया जाएगा, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
|  | 
| विज्ञापन | 
सैय्यद फरमान हैदर लंबे समय से फुटबॉल के विकास और युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए काम कर रहे थे। वे उत्तर प्रदेश फुटबॉल के सबसे अनुभवी प्रशिक्षकों में गिने जाते थे और कई खिलाड़ियों ने उनके मार्गदर्शन में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई।
कुछ वर्ष पहले उनके बेटे इमरान हैदर का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था। उस हादसे के बाद भी उन्होंने खुद को संभालते हुए खेल और सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी सक्रियता बनाए रखी।
फरमान हैदर का फुटबॉल के प्रति समर्पण अंतिम समय तक कायम रहा। वाराणसी या आसपास जब भी कोई टूर्नामेंट होता, वे उसमें अपनी उपस्थिति ज़रूर दर्ज कराते थे।
उनके निधन से खेल जगत ने एक समर्पित कोच, प्रेरक और सच्चे खेल प्रेमी को खो दिया है।
 
