gnews वाराणसी में समाजवादियों ने मनाई सरदार पटेल व आचार्य नरेंद्र देव की जयंती, दिलीप डे बोले — उनके विचार आज भी प्रासंगिक - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में समाजवादियों ने मनाई सरदार पटेल व आचार्य नरेंद्र देव की जयंती, दिलीप डे बोले — उनके विचार आज भी प्रासंगिक

समाजवादी पार्टी महानगर वाराणसी के तत्वावधान में शुक्रवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं समाजवादी विचारक आचार्य नरेंद्र देव जी की जयंती के अवसर पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

विज्ञापन

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने की, जबकि संचालन महानगर महासचिव योगेन्द्र यादव ने किया।


संगोष्ठी में वक्ताओं ने सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्र देव के योगदान पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि इन दोनों महान विभूतियों ने देश की एकता, समाजवाद और जनकल्याण के लिए जो कार्य किए, वे आज भी देश को दिशा दिखा रहे हैं।

विज्ञापन

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा कि “सरदार पटेल ने भारत को एकता के सूत्र में बांधकर इतिहास रचा, वहीं आचार्य नरेंद्र देव ने समाजवाद को भारत की आत्मा से जोड़ा। आज समाजवादी पार्टी उन्हीं आदर्शों के मार्ग पर चलकर समानता और न्याय आधारित समाज बनाने का संकल्प दोहराती है।”


उन्होंने आगे कहा कि “नेता जी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब, किसान, नौजवान और पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है। समाजवाद का यही असली मार्ग है — सबके साथ, सबके विकास के लिए संघर्ष।”

मुख्य रूप से उपस्थित रहे —

पूर्व कैंट विधानसभा प्रत्याशी पूजा यादव, उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष अजय चौधरी, दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष अज़हर सिद्दीक़ी, पूर्व पार्षद वरुण सिंह, राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी विवेक जोसेफ़, पूर्व महानगर अध्यक्ष महिला सभा आरती यादव, जोनल प्रभारी विनोद यादव, जितेन्द्र यादव, कैंट विधानसभा प्रभारी अमन यादव, सरायनंदन सेक्टर प्रभारी अंकित यादव सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता।