वाराणसी में युवक की संदिग्ध मौत: मां ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस से हुई नोकझोंक
भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी पटिया इलाके में शुक्रवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को युवक का शव उसके घर के कमरे की फर्श पर पड़ा मिला। मृतक की पहचान दीपक तिवारी के रूप में हुई है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक की मां शोभा तिवारी ने बेटे की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान महिला परिजन बहू को पीटने के लिए भी टूट पड़े, जिसे पुलिस ने किसी तरह बचाया।
![]() |
विज्ञापन |
सूचना मिलते ही भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिसकर्मियों की महिलाओं से कहासुनी भी हुई। महिला पुलिस ने अंदर जाने की कोशिश कर रही महिलाओं को बलपूर्वक बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ऐसे हुआ पूरा विवाद
स्थानीय लोगों के अनुसार, बड़ी पटिया निवासी शोभा तिवारी ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। कई वर्ष पहले उन्होंने एक बच्चे को गोद लिया था, जिसे दीपक तिवारी नाम से परिवार रजिस्टर में दर्ज कराया गया। दो वर्ष पूर्व दीपक की शादी बिहार के आरा निवासी वर्षा तिवारी से हुई थी।
वाराणसी में युवक की संदिग्ध मौत: मां ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस से हुई नोकझोंक#TheVaranasiNews #VaranasiNews #Varanasi pic.twitter.com/FyuHxNKm7m
— The Varanasi News (@thevaranasinews) October 10, 2025
शादी के बाद से ही सास और बहू के बीच विवाद शुरू हो गया। बताया जाता है कि वर्षा पति दीपक से अलग रहने की जिद करती थी और पार्लर के व्यवसाय में हिस्सेदारी की भी मांग करने लगी थी।
कमरे में मिला शव, चेहरा पड़ा नीला
शुक्रवार दोपहर सास-बहू के बीच विवाद के कुछ देर बाद दीपक के कमरे से चीख-पुकार सुनाई दी। आसपास के लोग जब पहुंचे तो दीपक कमरे की फर्श पर अचेत पड़ा मिला।
![]() |
विज्ञापन |
उसके शरीर पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं थे, लेकिन चेहरा नीला पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
मां बोली—बहू ने गला दबाकर मारा, पत्नी ने कहा—करेन्ट से मौत
मृतक की मां शोभा तिवारी ने आरोप लगाया कि उसकी बहू वर्षा ने दीपक का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है। वहीं वर्षा का कहना है कि दीपक की मौत करेन्ट लगने से हुई है। पुलिस के अनुसार, मामला संदिग्ध है और मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस जांच में जुटी
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। परिवार के सभी सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।