gnews बड़ागांव थाना क्षेत्र में युवक की चाकू गोदकर हत्या, 24 घंटे में दूसरी वारदात, हमलावर फरार - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

बड़ागांव थाना क्षेत्र में युवक की चाकू गोदकर हत्या, 24 घंटे में दूसरी वारदात, हमलावर फरार

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के इदिलपुर गांव में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद तीन हमलावरों ने मिलकर एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई।

मृतक की पहचान भेलखा गांव निवासी अश्वनी सिंह उर्फ मोनल (28) पुत्र त्रिभुवन सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद तीनों हमलावर अचानक आक्रामक हो गए। पहले उन्होंने मोनल के साथ मारपीट की, फिर दो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और तीसरे ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया।

विज्ञापन 

इसके बाद हमलावरों ने मोनल पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर चोटों के चलते मोनल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल बड़ागांव पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने तक युवक की मौत हो चुकी थी। इसके बाद थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया।

विज्ञापन 

सूचना मिलते ही डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में सघन चेकिंग और दबिश तेज कर दी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर बताए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि गोमती जोन में पिछले 24 घंटों के भीतर यह दूसरी हत्या की वारदात है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गोमती जोन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।