वाराणसी में दिल दहला देने वाली हत्या: बगीचे में मिली युवती की लाश, ईंट से कूचा गया सिर
चोलापुर थाना क्षेत्र के कथोर व रामपुर (मदनवीर के सरहद के गांव) के बीच एक बगीचे में 28 वर्षीय अज्ञात महिला की नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला का पहले गला दबाए जाने और फिर ईंट से सिर कूचकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। शव खून से सना हुआ था और उसे बाजरे के सूखे लकड़ों के ढेर में छुपाकर रखा गया था। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
![]() |
| विज्ञापन |
पुलिस के अनुसार, यह घटना करीब दो दिन पुरानी हो सकती है। बगीचे में जगह-जगह खून बिखरा मिला है। मृतका शादीशुदा बताई जा रही है, हालांकि अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
लकड़ी लेने पहुंचे मूक-बधिर युवक ने देखा शव
रामपुर निवासी सोनू यादव रविवार सुबह बगीचे में लकड़ी लेने पहुंचे थे। सोनू मूक-बधिर हैं। उन्होंने सबसे पहले महिला का पैर और फिर कपड़े देखे। इशारों में लोगों को बुलाने की कोशिश की, लेकिन बात समझ में नहीं आई। इसके बाद उन्होंने हाथ पकड़कर कुछ लोगों को मौके तक ले जाकर दिखाया, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। ग्रामीणों ने तत्काल चोलापुर पुलिस को सूचना दी।
फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने की जांच
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया। जासूसी कुतिया घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर नियार–दानगंज मार्ग तक गई और फिर लौट आई।
![]() |
| विज्ञापन |
पुलिस का मानना है कि हत्यारे ने इसी रास्ते का इस्तेमाल किया होगा।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
घटनास्थल पर एडीसीपी नीतू कात्यायन और एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना पहुंचे। एडीसीपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीमावर्ती जनपदों गाजीपुर और जौनपुर के थानों में दर्ज गुमशुदा महिलाओं की सूची खंगाली जाए, ताकि मृतका की पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है और जल्द खुलासा किया जाएगा।
चप्पल, ईंट और खिलौना बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से महिला की चप्पल, हत्या में प्रयुक्त ईंट और एक खिलौना बरामद किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, उसके बाद गला दबाकर और सिर कूचकर हत्या की गई। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
पहचान के प्रयास जारी
एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना ने बताया कि मृतका के हाथ पर “GP” और “PL” का टैटू बना हुआ है। वह साड़ी पहने थी, ऊपर स्वेटर था और पैरों में मोजे थे। गले में मफलर भी मिला है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी।


.jpg)