gnews वाराणसी में ठंड और कोहरे का कहर, कक्षा 5 तक के सभी स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में ठंड और कोहरे का कहर, कक्षा 5 तक के सभी स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद

वाराणसी में भीषण ठंड और घने कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी कक्षा 5 तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है।

विज्ञापन

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी दिनभर घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की आशंका है। इसी कारण यह निर्णय लिया गया है कि कक्षा 5 तक की पढ़ाई फिलहाल स्थगित रहेगी।


यह आदेश सभी बोर्डों पर समान रूप से लागू होगा। सरकारी, मदरसा बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के कक्षा 5 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। यदि किसी स्कूल के खुले रहने की सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन

हालांकि स्कूल बंद रहने के बावजूद शिक्षक विद्यालय आएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार, इस दौरान सभी शिक्षक निर्वाचन कार्य (SIR) से जुड़े दायित्वों का निर्वहन करेंगे और पूर्व की तरह निर्वाचन संबंधी कार्य संपादित करेंगे।


मौसम विभाग (IMD) ने वाराणसी के लिए ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार सुबह के समय घना कोहरा रहेगा और दृश्यता लगभग 50 मीटर तक सीमित हो सकती है। ठंड के साथ गलन बढ़ेगी और करीब 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है।


IMD के मुताबिक वाराणसी में सुबह 8 बजे तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बच्चों को ठंड से बचाने की अपील की है।