डालिम्स स्कूल, आईपी मॉल और जूडीओ शोरूम की पार्किंग बनी सिरदर्द, नगर निगम ने भेजा सख्त नोटिस
शहर की लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था और बड़े प्रतिष्ठानों द्वारा पार्किंग को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर अब नगर निगम ने भी कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के बाद नगर निगम ने सिगरा क्षेत्र स्थित आईपी मॉल, डालिम्स स्कूल और जूडीओ शोरूम को नोटिस जारी कर ग्राहकों व आगंतुकों के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
नगर निगम की ओर से भेजे गए नोटिस के साथ उन वाहनों की तस्वीरें भी संलग्न की गई हैं, जो इन प्रतिष्ठानों के बाहर सड़क किनारे खड़े पाए गए। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि ये वाहन उन लोगों के हैं, जो संबंधित प्रतिष्ठानों में गए थे। जबकि अंदर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद वाहन बाहर खड़े किए गए, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
![]() |
| विज्ञापन |
नगर निगम ने सवाल उठाया है कि जब प्रतिष्ठानों के भीतर पार्किंग की व्यवस्था मौजूद है, तो फिर सड़क पर वाहन क्यों खड़े किए जा रहे हैं। इससे न केवल ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है, बल्कि आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नोटिस में प्रतिष्ठानों को तत्काल प्रभाव से वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
वहीं डालिम्स स्कूल को भेजे गए नोटिस में विशेष रूप से स्कूल के बाहर मुख्य सड़क पर खड़ी स्कूल बसों का जिक्र किया गया है। नगर निगम ने फोटो सहित प्रमाण देते हुए कहा है कि बसों के सड़क पर खड़े रहने से यातायात बाधित हो रहा है और किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि बसों को विद्यालय परिसर के भीतर या किसी अनुमति प्राप्त पार्किंग स्थल में ही खड़ा किया जाए।
![]() |
| विज्ञापन |
नगर निगम ने साफ किया है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में शहर के अन्य बड़े प्रतिष्ठानों और संस्थानों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी, जो पार्किंग नियमों की अनदेखी कर शहर की यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं। नगर निगम का उद्देश्य शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था बहाल करना और आम नागरिकों को राहत दिलाना है।



