gnews कफ सिरप कांड का बड़ा ‘गेम चेंजर’ गिरफ्तार: STF ने बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को पकड़ा - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कफ सिरप कांड का बड़ा ‘गेम चेंजर’ गिरफ्तार: STF ने बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को पकड़ा

उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट पर चल रही कार्रवाई के बीच एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता मिली है। कुख्यात नेटवर्क से जुड़े बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को STF ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, आलोक सिंह लखनऊ कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था और इसके लिए उसने आवेदन भी दे दिया था, लेकिन उससे पहले ही STF ने उसे घेरकर पकड़ लिया।

विज्ञापन 

आलोक सिंह पुलिस विभाग का बर्खास्त सिपाही है, जिसका नाम कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट के खुलासे के बाद सामने आया था। नाम सामने आते ही वह फरार हो गया था। उसके विदेश भागने की आशंका के चलते STF ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया था। इसके साथ ही टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।

बताया जा रहा है कि आलोक सिंह एक पूर्व सांसद का करीबी रहा है और इसी कारण वह लंबे समय तक पुलिस की पकड़ से बचता रहा। कफ सिरप कांड में STF अब तक कई बड़ी गिरफ्तारियां कर चुकी है—पहले अमित सिंह टाटा, फिर भोला जायसवाल और अब आलोक सिंह की गिरफ्तारी ने इस पूरे रैकेट की गहराई को और उजागर कर दिया है।

विज्ञापन 

STF को आशंका थी कि आलोक सिंह मौका पाकर विदेश भाग सकता है, इसलिए उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। आखिरकार एक विशेष टीम ने उसे दबोच लिया। STF अब उससे पूछताछ कर रही है, जिससे इस तस्करी सिंडिकेट से जुड़े और भी बड़े नामों का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है।

कफ सिरप तस्करी कांड में लगातार हो रही कार्रवाई साफ दिखाती है कि यह नेटवर्क कितना बड़ा और प्रभावशाली था। आलोक सिंह की गिरफ्तारी को मामले का महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है, जिसके बाद जांच और तेज हो गई है