नमोघाट तमिल संगमम में सीएम योगी की सुरक्षा में सेंध, मंच तक पहुंचा शराबी युवक — कमांडो की सतर्कता से टली बड़ी घटना
नमोघाट पर चल रहे तमिल संगमम कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद थे, तभी एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे मंच तक पहुंच गया। कमांडो की त्वरित सतर्कता से युवक को मौके पर ही काबू कर लिया गया।
![]() |
| विज्ञापन |
ACP विदूष सक्सेना ने बताया कि पकड़ा गया युवक बहुत ज्यादा शराब पीता है और उसी हालत में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा था। युवक का नाम जोगिंदर गुप्ता है, जो सिटी स्टेशन पर पानी बेचने का काम करता है।
नमोघाट तमिल संगमम में सीएम योगी की सुरक्षा में सेंध, मंच तक पहुंचा शराबी युवक — कमांडो की सतर्कता से टली बड़ी घटना#TheVaranasiNews #Varanasi #VaranasiNews pic.twitter.com/MjgG4N5DJK
— The Varanasi News (@thevaranasinews) December 2, 2025
एसीपी ने बताया कि जोगिंदर मानसिक तनाव से भी जूझ रहा है और उसका इलाज चल रहा है। एसीपी ने आगे बताया कि युवक का मेडिकल कराया जा रहा है और उसकी स्थिति देखते हुए उसे मानसिक चिकित्सालय ले जाया गया है।
![]() |
| विज्ञापन |
जहां डॉक्टर उसकी विस्तृत जांच कर रहे हैं। परिजनों ने भी पुष्टि की है कि वह अक्सर नशे में रहता है और मानसिक रूप से अस्थिर रहता है।



