gnews नए वर्ष से पहले काशी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ी अपार भीड़ - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

नए वर्ष से पहले काशी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ी अपार भीड़

नए वर्ष के आगमन से पहले काशी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की अपार भीड़ देखने को मिल रही है। बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन और मां गंगा में स्नान कर नववर्ष की शुरुआत करने की कामना लेकर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं। घाटों से लेकर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें नजर आ रही हैं।

विज्ञापन

मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर विशिष्ट तीर्थ क्षेत्र के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि सुबह से अब तक करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

 

एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में बैरिकेटिंग की पूरी व्यवस्था लागू कर दी गई है। मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी श्रद्धालु बैरिकेटिंग के भीतर से ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन कर रहे हैं। वर्तमान में श्रद्धालुओं को केवल झांकी दर्शन की ही सुविधा दी जा रही है।


उन्होंने कहा कि महाकुंभ और सावन माह के दौरान जैसी व्यवस्थाएं रहती हैं, वही सभी व्यवस्थाएं फिलहाल लागू कर दी गई हैं। मंदिर प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को बिना किसी अव्यवस्था के सुरक्षित और सुगम दर्शन कराए जा सकें।

विज्ञापन

एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि मंदिर प्रशासन के लिए सभी श्रद्धालु वीवीआईपी हैं। हालांकि, प्रोटोकॉल के तहत आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अलग गेट की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से उन्हें बाबा विश्वनाथ के दर्शन कराए जाएंगे।


मंदिर प्रशासन की ओर से लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को बताया जा रहा है कि वे किस गेट से प्रवेश करें और बैरिकेटिंग का पालन करते हुए सहज रूप से दर्शन करें, ताकि सभी को सुविधाजनक और सुरक्षित दर्शन का लाभ मिल सके।