gnews सुंदरपुर सब्जी मंडी के पास क्रेन की टक्कर से 9 वर्षीय बालक की मौत, सड़क पर शव रखकर चक्काजाम - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

सुंदरपुर सब्जी मंडी के पास क्रेन की टक्कर से 9 वर्षीय बालक की मौत, सड़क पर शव रखकर चक्काजाम

सुंदरपुर सब्जी मंडी के समीप बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 9 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार क्रेन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठे मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिजन उसे आनन-फानन में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने क्रेन पर बालक का शव रखकर सड़क जाम कर दिया और न्याय की मांग करने लगे। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में तोड़फोड़ भी की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चक्काजाम के कारण लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

विज्ञापन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद क्रेन चालक वाहन लेकर मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया। लोगों का कहना है कि सुंदरपुर सब्जी मंडी क्षेत्र में भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही के चलते आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, बावजूद इसके प्रशासन द्वारा कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है।


सूचना पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और क्रेन चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।