असलहे के साथ कुख्यात अजय उर्फ विजय गिरफ्तार, कई हत्याकांडों में रहा है शामिल
सारनाथ थाना पुलिस ने मंगलवार भोर में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी अजय उर्फ विजय को असलहे और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे सिंहपुर अंडरपास के पास से दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
![]() |
| विज्ञापन |
सारनाथ थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त अजय उर्फ विजय का आपराधिक इतिहास बेहद संगीन रहा है। वह 2 मई 2022 को लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर और टीटीई विजयशंकर सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में शामिल रहा है। यह वारदात शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद अंजाम दी गई थी।
![]() |
| विज्ञापन |
इसके अलावा, 13 सितंबर 2007 को वाराणसी के पांडेयपुर क्षेत्र में चिकित्सक डॉ. डी.पी. सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में भी अजय उर्फ विजय नामजद रहा है। इतना ही नहीं, वर्ष 2012 में गाजीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र में सराफा कारोबारी भाइयों को गोली मारकर लाखों रुपये की लूट की घटना में भी उसकी संलिप्तता सामने आ चुकी है।
पुलिस के मुताबिक, अजय उर्फ विजय लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में कई टीमें लगी हुई थीं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क और अन्य आपराधिक मामलों की कड़ियां खंगालने में जुटी है।

.jpg)
