वाराणसी में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नाविक का रेट कार्ड, पर्यटक परेशान
नए वर्ष को लेकर शहर में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इसी बीच गंगा घाटों पर नाविकों की मनमानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वायरल वीडियो में एक युवक, जो खुद को नाविक बता रहा है, तीन पर्यटकों को नमो घाट तक घुमाने के लिए पहले ₹3000 की मांग करता दिखाई देता है। बाद में वह “डिस्काउंट” देने की बात कहकर ₹2500 में नाव चलाने की बात करता है। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया गया है।
![]() |
| विज्ञापन |
बताया जा रहा है कि यह वीडियो Pushpend Kumar Tiwari नामक ट्विटर (X) हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसके बाद से यह तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो के सामने आने के बाद पर्यटकों के शोषण का मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया है।
![]() |
| विज्ञापन |
नए साल के मौके पर वाराणसी में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे हैं। ऐसे समय में घाटों पर इस तरह की मनमानी वसूली से पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इससे काशी की पर्यटन छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है।
स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रशासन से मांग की है कि नाविकों की दरें तय की जाएं और घाटों पर सख्त निगरानी रखी जाए, ताकि पर्यटकों के साथ किसी प्रकार की अवैध वसूली न हो।

.jpg)
