वाराणसी में कोहरे का कहर: अलग-अलग सड़क हादसों में जीजा-साले समेत दो की मौत, कई घायल
वाराणसी–आजमगढ़ हाईवे पर गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार लोडर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों युवक लोडर के पहियों के नीचे आ गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों के शव टुकड़ों में बंटकर सड़क पर बिखर गए। दुर्घटना के बाद लोडर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
यह घटना चोलापुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र निवासी नितीश राजभर (40) अपनी ससुराल वाराणसी के जगदीशपुर (चोलापुर) आए हुए थे। गुरुवार रात करीब 10 बजे वह अपने साले दीपक राजभर (28) के साथ बाइक से बाजार गए थे। लौटते समय पेट्रोल डलवाने के लिए दीपक ने बाइक टिसौरा पेट्रोल पंप की ओर मोड़ी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
![]() |
| विज्ञापन |
टक्कर के बाद दोनों युवक लोडर में फंस गए और पहियों के नीचे कुचल दिए गए। चालक दोनों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने हादसा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरे शवों के टुकड़ों को समेटकर पॉलिथीन में भरकर मोर्चरी भिजवाया। बाइक, मोबाइल और दस्तावेजों के आधार पर दोनों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे और शवों को देखकर बिलख पड़े। दीपक राजभर अविवाहित था और उसकी शादी की तैयारी चल रही थी। वह दानगंज बाजार में एक दुकान पर काम करता था। परिजनों के मुताबिक, जीजा से लगाव के चलते वह काम छोड़कर उनके साथ बाजार गया था। जीजा-साले की एक साथ मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। नितीश के परिजन जौनपुर के चंदवक से कोहरे के कारण भोर तक वाराणसी पहुंच पाए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
फुलवरिया ओवरब्रिज पर तीन वाहनों की टक्कर, एक की मौत
इसी बीच, 25 दिसंबर की रात अचानक कोहरा बढ़ने से वाराणसी में कई सड़क हादसे हुए। अलग-अलग घटनाओं में 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि करीब 25 लोगों को मामूली चोटें आईं।
![]() |
| विज्ञापन |
लहरतारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया ओवरब्रिज पर रात करीब 10 बजे स्कॉर्पियो (BR04AQ9248), स्कोडा कार (UP65FP3355) और एक मोटरसाइकिल (UP63BE5718) के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार संतुलन खोकर ओवरब्रिज से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के चलते कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।
सूचना मिलते ही लहरतारा चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर बीएचयू भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। देर रात तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों की तलाश की जा रही है।

.jpg)
