वाराणसी में दो दिन बाधित रहेगी पेयजल आपूर्ति, नए साल से पहले काशीवासियों की बढ़ेगी मुश्किल
नया साल आने में अब महज चार दिन शेष हैं, लेकिन इससे पहले काशी की जनता को दो दिन शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए जूझना पड़ेगा। भदैनी पंप हाउस पर प्रस्तावित तकनीकी कार्य के चलते रविवार शाम और सोमवार को शहर में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।
![]() |
| विज्ञापन |
जलकल सचिव विश्वनाथ ने बताया कि भदैनी पंप हाउस में एआरवी (ऑटोमैटिक रिलीज वाल्व) और फ्लोर मीटर लगाए जाने का कार्य किया जाना है। इस कार्य को लेकर कई चरणों में बैठकें हुईं, जिसके बाद अधिकारियों ने 28 और 29 दिसंबर को मेगा ब्लॉक देने का निर्णय लिया है। इस दौरान शहर के अधिकांश इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो पाएगी, हालांकि वरुणापार क्षेत्र में पानी की आपूर्ति जारी रहेगी।
इस वजह से रविवार शाम से लेकर सोमवार तक आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, खासकर नए साल की तैयारियों के बीच।
जलकल विभाग की अपील—पानी का करें भंडारण
जीएम जलकल अनूप कुमार सिंह ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पेयजल आपूर्ति बाधित रहने से असुविधा हो सकती है, इसलिए सभी लोग रविवार सुबह पानी आने के समय पर्याप्त मात्रा में जल का भंडारण कर लें। उन्होंने बताया कि रविवार शाम से सोमवार सुबह तक जलापूर्ति ठप रहेगी।
![]() |
| विज्ञापन |
उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की पूरी कोशिश रहेगी कि कार्य को समय से पहले पूरा कर लिया जाए, ताकि जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल की जा सके।
1907 में बना था भदैनी पंप हाउस
भदैनी पंप हाउस वाराणसी के भदैनी घाट पर स्थित शहर का एक अत्यंत महत्वपूर्ण जल आपूर्ति केंद्र है। वर्ष 1907 में स्थापित यह पंप हाउस गंगा नदी से पानी खींचकर पूरे शहर को पेयजल उपलब्ध कराता है। समय-समय पर इसमें तकनीकी उन्नयन और विस्तार किया गया है, जिसमें 28 केएलडी क्षमता वाले नए पंप भी शामिल हैं।

.jpg)
