काशी में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, 72 लाख के 363 कछुए बरामद, 5 गिरफ्तार
माघ मेले के मद्देनज़र चल रही सघन चेकिंग के दौरान GRP वाराणसी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान GRP ने अंतरराज्यीय कछुआ तस्करी का खुलासा करते हुए 5 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से कुल 363 प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए बरामद किए गए हैं।
![]() |
| विज्ञापन |
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर इन कछुओं को पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में थे। पूछताछ में सामने आया है कि प्रतिबंधित कछुओं की तस्करी तंत्र विद्या, दवा बनाने और खाने के उद्देश्य से की जाती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन कछुओं की भारी मांग है, जिसके चलते यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था।
GRP अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए कछुओं की अनुमानित कीमत करीब 72 लाख रुपये आंकी गई है। एक कछुए की कीमत लगभग 25 हजार रुपये बताई जा रही है। सभी कछुए जीवित अवस्था में पाए गए, जिन्हें सुरक्षित वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
![]() |
| विज्ञापन |
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा इसके तार किन-किन राज्यों से जुड़े हैं।

%20(1).jpg)
