gnews मणिकर्णिका घाट पर मंदिरों को नुकसान की खबरें फर्जी, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद पहुंचे मौके पर - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

मणिकर्णिका घाट पर मंदिरों को नुकसान की खबरें फर्जी, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद पहुंचे मौके पर

मणिकर्णिका घाट पर मंदिरों को नुकसान पहुंचने की अफवाहों के बीच वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की हकीकत जानी। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें AI जनरेटेड और पूरी तरह भ्रामक हैं। इस मामले में अब तक 8 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

विज्ञापन

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ भौतिक निरीक्षण किया। जांच में यह सामने आया कि कुंभा महादेव मंदिर पूरी तरह सुरक्षित है और वहां किसी प्रकार की तोड़फोड़ या मलबा मौजूद नहीं है। मंदिर को नुकसान पहुंचने की बातें पूरी तरह निराधार पाई गईं।


पुलिस के अनुसार, दर्ज 8 एफआईआर के मामलों में जांच अधिकारी ने आरोपियों को नोटिस जारी कर 72 घंटे का समय दिया है ताकि वे अपना पक्ष पुलिस के समक्ष प्रस्तुत कर सकें। यदि तय समय में आरोपी सामने नहीं आते हैं तो उन्हें दोषी मानते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस अपनी रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर गिरफ्तारी की कार्रवाई भी हो सकती है।

 

विज्ञापन

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की सूचना या तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करने से पहले तथ्यों की पुष्टि जरूर करें, ताकि अफवाह फैलाने वालों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके और सामाजिक सौहार्द बना रहे।