gnews मोहित चौहान का शो खत्म, काशीयात्रा का मैदान शराब की बोतलों से पटा - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

मोहित चौहान का शो खत्म, काशीयात्रा का मैदान शराब की बोतलों से पटा

काशीयात्रा महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान का शो समाप्त होते ही आयोजन स्थल पर अव्यवस्था का नजारा देखने को मिला। शो खत्म होने के बाद पूरा मैदान खाली हो गया और चारों ओर शराब की खाली बोतलें, कैन और कचरा बिखरा पड़ा मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मैदान के हर कोने में शराब की बोतलें नजर आ रही थीं, जिससे आयोजन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

विज्ञापन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शो से पहले ही काशीयात्रा में अव्यवस्थाएं हावी रहीं। दर्शकों की इंट्री को लेकर भारी अव्यवस्था देखी गई। स्वतंत्रता भवन के पास छात्रों और कर्मचारियों द्वारा बैरियर लगाकर मोहित चौहान की गाड़ी को करीब तीन मिनट तक रोके जाने की भी चर्चा रही। इंट्री को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि कई जगहों पर झगड़े और झड़प की स्थिति बन गई।


स्थिति को संभालने में जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में रही। आरोप है कि कई अधिकारियों ने अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिए, जिससे आम दर्शकों को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। पहले से तय दर्शकों को इधर-उधर दौड़ाया गया और स्वतंत्रता भवन सभागार के पास बैरियर लगाकर घंटों तक रोक दिया गया। लंबे समय तक इंट्री न मिलने से कई लोग निराश होकर बिना शो देखे ही लौट गए।

विज्ञापन

काशीयात्रा जैसे प्रतिष्ठित सांस्कृतिक आयोजन में इस तरह की अव्यवस्था और शराब की खुलेआम मौजूदगी ने आयोजन समिति और प्रशासन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और दर्शकों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में सुरक्षा, स्वच्छता और इंट्री व्यवस्था को लेकर ठोस और पारदर्शी इंतजाम किए जाएं, ताकि काशी की सांस्कृतिक छवि धूमिल न हो।