gnews खबर का असर: IIT-BHU काशी यात्रा के अंतिम दिन फिर फेल हुआ सिस्टम, बिस्मिल शो कैंसिल - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

खबर का असर: IIT-BHU काशी यात्रा के अंतिम दिन फिर फेल हुआ सिस्टम, बिस्मिल शो कैंसिल

आईआईटी बीएचयू में चल रहे काशी यात्रा महोत्सव के अंतिम दिन एक बार फिर अव्यवस्थाओं का असर साफ दिखाई दिया। रविवार की रात प्रस्तावित मशहूर कलाकार बिस्मिल की महफ़िल कार्यक्रम को अचानक रद्द कर दिया गया। कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी सामने आते ही छात्र-छात्राओं और दर्शकों में नाराज़गी फैल गई।

विज्ञापन

कल हुए आयोजन में अव्यवस्था, शराब की बोतलें मिलने और इंट्री को लेकर हुए विवाद के बाद आज का यह घटनाक्रम सीधे तौर पर मैनेजमेंट फेलियर का असर माना जा रहा है। बिस्मिल की टीम की ओर से जारी आधिकारिक बयान में साफ कहा गया कि कार्यक्रम रद्द करने की वजह तकनीकी और प्रबंधन से जुड़ी गंभीर कमियां हैं।


बयान में कहा गया है कि

“We regret to inform you that today's performance stands cancelled due to technical requirements not being fulfilled, payment commitments not being fulfilled and the whole event being mismanaged by Eventara Entertainment.”

टीम ने यह भी कहा कि वे दर्शकों के सामने परफॉर्म करने को लेकर उत्साहित थे, लेकिन हालात के चलते उन्हें गहरी निराशा हुई है।


कार्यक्रम रद्द होने के बाद आयोजन समिति ने स्थिति संभालने के लिए आनन-फानन में गायक अतुल भट्ट और डीजे नाइट का आयोजन कराया, ताकि दर्शकों की नाराज़गी को कम किया जा सके। हालांकि, कई छात्रों का कहना है कि यह सिर्फ स्थिति को ढकने की कोशिश थी, जबकि मूल समस्या खराब प्रबंधन की रही।

विज्ञापन

गौरतलब है कि काशी यात्रा के दौरान इससे पहले भी मोहित चौहान के शो के बाद मैदान में शराब की बोतलें मिलने, इंट्री को लेकर झड़प और अधिकारियों के नदारद रहने जैसे आरोप लग चुके हैं। अब बिस्मिल का कार्यक्रम रद्द होना इन आरोपों को और मजबूत करता है।


छात्रों और दर्शकों ने मांग की है कि काशी यात्रा जैसे प्रतिष्ठित सांस्कृतिक आयोजन में मैनेजमेंट एजेंसी और आयोजन व्यवस्था की जवाबदेही तय की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की शर्मनाक स्थिति दोबारा न बने।