gnews वाराणसी में PET में मुन्नाभाई गिरफ्तार : गलत आधार लगाकर दूसरे के जगह दे रहा था एग्जाम - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में PET में मुन्नाभाई गिरफ्तार : गलत आधार लगाकर दूसरे के जगह दे रहा था एग्जाम

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित पीईटी यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में जंसा में एक सॉल्वर पकड़ा गया है। जंसा के रामेश्वर स्थित श्री युगल बिहारी इंटर कॉलेज में आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह बिहार के सुपौल जिला के छातापुर थाना के मुस्सलाहपुर निवासी चंदन महतो को जंसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलिया के नेमा के टोला, सिवान कलां निवासी रणजीत कुमार यादव को परीक्षा देनी थी। कॉलेज के रूम नंबर-25 में रणजीत की जगह किसी और के परीक्षा देने की सूचना मिली। चेकिंग की गई तो रणजीत की जगह बैठे युवक की फोटो और आधार कार्ड सही मिला। हस्ताक्षर मेल न खाने पर पूछताछ की गई तो उसने गलती स्वीकार कर ली। बताया कि सॉल्वर गैंग के कहने पर वह रणजीत की जगह परीक्षा देने बैठा था। उसका असली नाम चंदन महतो है। पुलिस अब रणजीत की तलाश कर रही है।

गोपनीय सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

रामेश्वर स्थित श्री युगल बिहारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उनके कॉलेज में PET आयोजित थी। कॉलेज के प्रधानचार्य ने उन्हें सूचना दी कि बलिया के नेमा के टोला, सिवान कलां निवासी रणजीत कुमार यादव को परीक्षा देना था। कॉलेज के रूम नंबर-25 में सिटिंग प्लान के अनुसार रणजीत के बैठने की जगह निर्धारित थी। इसी बीच गोपनीय सूचना मिली कि रणजीत की जगह कोई और परीक्षा देने के लिए बैठा हुआ है। सूचना के आधार पर रणजीत की जगह पर जाकर चेकिंग की गई तो उसकी जगह बैठे युवक की फोटो और आधार कार्ड वगैरह सही मिला। उससे हस्ताक्षर वगैरह करा कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली।

बताया कि सॉल्वर गैंग के कहने पर वह रणजीत की जगह परीक्षा देने बैठा था। उसका असली नाम चंदन महतो है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए चंदन को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस अब रणजीत की तलाश कर रही है।