gnews वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली दूसरा फरार - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली दूसरा फरार

सोमवार की आधी रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी इलाके में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में मंडुवाडीह पुलिस की टीम जलालीपट्टी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों की सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी। 

विज्ञापन

जैसे ही पुलिस ने जलालीपट्टी तिराहे के पास बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की, दोनों बदमाश बाइक घुमाकर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत पीछा किया, इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा।

घायल बदमाश की पहचान सनी धरकार के रूप में हुई है, जो रमद्दतपुर, लालपुर का निवासी है। पुलिस के अनुसार, सनी धरकार वाराणसी कमिश्नरेट के लालपुर, शिवपुर, कैंट, सिगरा, सारनाथ समेत कई थानों में चोरी और लूट के 18 से अधिक मामलों में वांछित है। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और चोरी के आभूषण बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है।

विज्ञापन

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार और एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे और घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश सनी धरकार एक पेशेवर अपराधी है और हाल ही में 3 अप्रैल 2025 को मंडुवाडीह के नाथुपुर में हुई एक बड़ी चोरी की घटना में भी वांछित था। 

विज्ञापन

उस वारदात में सनी ने अपने साथी राकेश पटेल के साथ मिलकर एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ किया था। घटना के बाद ये दोनों अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ चोरी का माल आपस में बांट लेते थे।