एपेक्स हॉस्पिटल के CCTV में कैद हुई इंसानियत की गिरावट, हॉस्पिटल कर्मचारी ने शव से चुराए कंगन
भिखारीपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब मॉर्च्युरी में रखे गए महिला के शव से हॉस्पिटल के ही एक कर्मचारी ने तीन सोने के कंगन चुरा लिए। मामला तब उजागर हुआ जब परिजनों को महिला के गहने सौंपे गए और तीन कंगन गायब पाए गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
![]() |
विज्ञापन |
घटना मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के चौक बाजार की निवासी बीना केशरी से जुड़ी है, जिनकी बेटी नैंसी की 2 मई को वाराणसी के मंडुवाडीह स्थित वृंदावन पैलेस में सगाई थी। कार्यक्रम के दौरान ही बीना केशरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें एपेक्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर उनकी मृत्यु हो गई।
बीना केशरी के दामाद विमल केशरी ने बताया कि जब शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखा गया और बाद में परिजनों को गहने सौंपे गए, तब उन्हें शक हुआ कि तीन कंगन गायब हैं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
![]() |
विज्ञापन |
चितईपुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने हॉस्पिटल का CCTV फुटेज खंगाला, जिसमें हॉस्पिटल का एक कर्मचारी शव से गहने चोरी करता हुआ स्पष्ट नजर आया। आरोपी की पहचान राहुल पाल के रूप में हुई, जो मूलतः भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव का रहने वाला है और वर्तमान में वाराणसी के कंचनपुर में रहता है।
पुलिस ने सुंदरपुर चौकी प्रभारी रवि पांडेय के नेतृत्व में देर रात राहुल के कमरे पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और चोरी गए तीनों कंगन बरामद कर लिए। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बीना केशरी की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी वाराणसी के रोहनियां निवासी विमल केशरी से हुई है, जबकि छोटी बेटी नैंसी की हाल ही में सगाई हुई थी और शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई थी। ऐसे मौके पर हुई इस घटना से परिवार शोक और आक्रोश दोनों में डूबा है।