gnews Dev Deepawali 2024 : वाराणसी में देव दीपावली पर जारी हुआ रूट चार्ट, इन रास्‍तों पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

Dev Deepawali 2024 : वाराणसी में देव दीपावली पर जारी हुआ रूट चार्ट, इन रास्‍तों पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध

कार्तिक पूर्णिमा के स्नान और देव दीपावली के मद्देनजर शुक्रवार को शहर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। 

एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि देव दीपावली पर मैदागिन चौराहा, गोदौलिया चौराहा, पांडेय हवेली, सोनारपुरा से अस्सी तक किसी भी प्रकार के वाहन अपराह्न 3 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक नहीं चलेंगे। ई-रिक्शा और ऑटो भी नहीं चलेंगे।

 विज्ञापन

दोपहर दो बजे के बाद सूजाबाद से राजघाट की तरफ केवल पैदल यात्री ही आ सकेंगे। एडीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि आमजन से अपील है कि वीआईपी के आवागमन के मद्देनजर देव दीपावली देखने आने वाले श्रद्धालु राजघाट, भैंसासुर घाट से नाव या घाट से जाना चाहते हैं तो वे अपराह्न तीन बजे से पहले ही अपने वाहन को निर्धारित स्थान पर खड़ा कर वहां से पैदल ही जाएं। 

आज यहां नो व्हीकल जोन

1- सूजाबाद से राजघाट पुल और नमो घाट की तरफ।

2- भदऊं चुंगी से राजघाट पुल और भैंसासुर घाट तक।

3- कज्जाकपुरा कूड़ाघर से गोलगड्डा, विशेश्वरगंज तक।

4- गोलगड्डा से विशेश्वरगंज, मैदागिन तक।

5- मैदागिन से बुलानाला, गोदौलिया तक।

6- अस्सी से रविदास घाट तक।

7- ब्राॅडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा से गोदौलिया तक।

8- पिपलानी तिराहा से मैदागिन चौराहे तक।

9- लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहे तक।

10- बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहे (लंका) से अस्सी की तरफ चार पहिया/तीन पहिया वाहन नहीं जाएंगे। इन वाहनों को रवींद्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर सड़क किनारे खड़ा कराया जाएगा। 

 विज्ञापन

11- अग्रवाल तिराहा, शिवाला की ओर से आने वाले वाहनों को अग्रवाल तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ब्राॅडवे होटल की तरफ डायवर्ट कर बाबा कीनाराम आश्रम के सामने खड़ा कराया जाएगा।

12- ब्राॅडवे होटल तिराहे से किसी भी वाहन को अग्रवाल तिराहा के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को विजया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। वे जल संस्थान, खोजवां और कमच्छा होकर रथयात्रा को जाएंगे। 

13- भेलूपुर चौराहे से चार पहिया/तीन पहिया वाहन को सोनारपुरा और रामापुरा चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को विजया तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

14- सोनारपुरा चौराहे से चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

15- गुरुबाग तिराहे से चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को लक्सा होकर रामापुरा चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

16- लक्सा तिराहे से चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। 

17- रामापुरा चौराहे से गोदौलिया की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे। इन वाहनों को लक्सा और बेनिया तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

18- गोदौलिया चौराहे से किसी भी वाहन को मैदागिन और दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामापुरा और सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। 

19- बेनिया तिराहे से चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। 

20- लहुराबीर चौराहे से चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को मलदहिया चौराहे और काशिका तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

21- मैदागिन चौराहे से वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। 

22- विश्वेश्वरगंज तिराहे से मच्छोदरी की तरफ से आने वाले वाहनों को विश्वेश्वरगंज तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को गोलगड्डा तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

23- गोलगड्डा तिराहे से वाहनों को विश्वेश्वरगंज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को लकड़मंडी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

24- भदऊं चुंगी तिराहे से भैसासुर घाट की तरफ वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे। इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में खड़ा कराया जाएगा।

25- सूजाबाद पुलिस चौकी से वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

26- सामनेघाट पुल (रामनगर की तरफ) से वाहनों को लंका की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

बाहरी जनपदों के लिए डायवर्जन प्लान

चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर से आने वाले सभी वाहनों को वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सभी वाहन नेशनल हाईवे-2 से राजातालाब होकर रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे।