आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में श्रृंगार पूजन के दौरान लगी भीषण आग, कई श्रद्धालु झुलसे
चौक थाना क्षेत्र के संकठा माता मंदिर के पास स्थित ऐतिहासिक आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार रात सावन पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित विशेष श्रृंगार पूजन के दौरान भीषण आग लग गई। घटना में कम से कम छह श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर परिसर को इस वर्ष विशेष आकर्षण के लिए रूई से सजाया गया था। रात लगभग 8 बजे सप्तऋषि आरती के समय, सजावट में लगी रूई ने अचानक आग पकड़ ली।
![]() |
विज्ञापन |
देखते ही देखते लपटें तेज़ी से फैल गईं और मंदिर में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
झुलसे हुए लोगों में शिवांग मिश्रा (30), प्रीत (10), कृष्णा (6), सत्यम, प्रिंस, बैकुंठ सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हैं।
![]() |
विज्ञापन |
सभी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के समय मंदिर में 30 से अधिक लोग आरती में सम्मिलित थे। आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता देख आसपास के निवासी भी मौके पर दौड़े और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
सूचना पर चौक थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की बाइक दमकल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। आग से मंदिर परिसर में सजावट का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया।
रात 11.04 बजे तक अस्पताल में घायलों का इलाज जारी था।
![]() |
विज्ञापन |
पुलिस व प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।